Gmail Aur Email Mein Kya Antar Hai
FAQ About Email And Gmail:-
Q.1 Email की खोज किनसे की?
Ans. Email की खोज वीए शिवा अय्यदुरई ने की थी.
Q.2 Email की खोज कब हुई?
Ans. Email की खोज 30 August 1982 में Email की खोज हुई.
Q.3 वीए शिवा अय्यदुरई किस प्रकार के नागरिक थे?
Ans. वीए शिवा अय्यदुरई भारतीय अमेरिकी थे.
Q.4 Email की Full Form क्या हैं?
Ans. Email की Full Form Electronic Mail हैं.
Q.5 Gmail क्या हैं?
Ans. Gmail Google के द्वारा शुरू की गयी Mail सेवा हैं. जिससे घर बैठे ही किसी को भी कोई भी सन्देश आप एक जगह से दुसरे जगह तक पहुचा सकते हैं. ये सेवा एक दम Free हैं जिसका लाभ कोई भी उठा सकता हैं.
Q.6 Google ने Gmail को कब Approval दिया हैं?
Ans. Google ने Gmail को 1 April 2004 को Approval दिया हैं.
Q.7 Google ने Gmail का Beta Version कब Launch किया?
Ans. Google ने Gmail का Beta Version 2004 में Release कर दिया था लेकिन testing और examine के बाद 7 July 2009 को ये market में Launch हुआ.
Q.8 Gmail पर Account बनाने के लिए क्या करना पड़ता हैं?
Ans. Gmail पर Account बनाने के लिए आपको Google में Gmail Open करना होगा उसके बाद Create Account के Option पर Click करना होगा और फिर अपनी General Detail Fill करके एक Gmail ID और Password Set करना होगा. इस तरह आप Gmail पर अपना Account Create कर सकते हैं.
Q.9 Gmail और email में Difference हैं?
Ans. Gmail और Email में ये Difference हैं की Gmail Google के द्वारा चलाये जाने वाली Email Application हैं जबकि Email Electronic रूप से Internet के जरिये Mail भेजना Email कहलाता हैं जो की आज कल के जमाने में Top में चल रहा हैं.
Q.10 Gmail कितना Space देता है?
Ans. Gmail 1 GB का Space देता हैं.
Comments
Post a Comment