Holi Ki Full Form Or Hindi Meaning kya Hai
होली एक त्यौहार हैं जिसके बारे में हर कोई जानता हैं और इसे हर कोई धूम धाम से बनाता हैं. फिर भी कई ऐसे ही जो Holi Word का Hindi Meaning नही जानते हैं. आज की इस Post से हम आपको Holi की Full Form और Hindi Meaning बतायेंगे. इसके साथ ही हम आपको इस Festival का महत्व भी समझायेंगे.
FAQ About Holi:-
Q.1 Holi की Full Form क्या हैं ?
Ans. Holi की Full Form कुछ इस तरह हैं –
H= Hate
O = Out
L = Love
I = In
Q.2 Holi का Hindi Meaning क्या हैं ?
Ans. Holi का Hindi Meaning नफरत को बाहर निकाल कर प्यार और मोहब्बत से मिलकर साथ रहना हैं.
Q.3 Holi को मनाने का कारण क्या हैं ?
Ans. Holi को मनाने का मुख्य कारण हैं कि सभी आपस में मिल जुल कर रहे और दुशमनी बैर को खतम कर दे.
Q.4 Holi को मनाने का Spiritual Reason क्या हैं ?
Ans. Holi को मनाने का Spiritual Reason यह हैं की जब प्रह्लाद भगवान विष्णु की पूजा करता था तब उसके पिता जी हिरन्यकश्यप ने उसे मारने के लिए अपनी बहन होलिका को बुलाया. चुकी होलिका को वरदान था की वो कभी आग में नही जल सकती थी इसलिए वो प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर बैठ गयी. पर हुआ इसका उल्टा प्रह्लाद तो बच गया किन्तु होलिका जल कर भस्म हो गयी.
Q.5 Holi का Festival किन चीजो के साथ खेला जाता हैं ?
Ans. Holi का Festival रंगों और गुलाल के साथ खेला जाता हैं.
Q.6 होली का त्यौहार किन किन देशो में बनाया जाता हैं ?
Ans. Holi का त्यौहार India और Nepal में बनाया जाता हैं.
Q.7 होली किस ऋतू का त्यौहार हैं ?
Ans. होली वसंत ऋतू का त्यौहार हैं.
Comments
Post a Comment