CCC Ki Full Form Or Hindi Meaning (मतलब) Kya Hai
CCC के बारे में हर कोई जानता होगा क्योकि ये एक बहुत चर्चित और Famous Course हैं. फिर भी ऐसे कई लोग हैं जो इस Course की Full Form और Hindi Meaning को नही जानते हैं. आज हम आपको CCC की Full Form और CCC का Hindi Meaning को बतायेंगे साथ ही इससे Related knowledge भी आपको Provide करवाएंगे. इस Post से आप CCC का मतलब भी जान पाएंगे और CCC की Importance भी मालूम कर पाएंगे.
FAQ About CCC :-
Q.1 CCC की Full Form क्या हैं ?
Ans. CCC की Full Form Concept Of Computer Course हैं.
Q.2 CCC का Hindi Meaning क्या हैं ?
Ans. CCC का Hindi Meaning कंप्यूटर आधारित कोर्स हैं.
Q.3 CCC का Course किस सस्था के अंदर आता हैं ?
Ans. CCC का Course NIELIT सस्था के अंदर आता हैं.
Q.4 NIELIT की Full Form क्या हैं ?
Ans. NIELIT की Full Form National Institute of Electronics & Information Technology हैं.
Q.5 NIELIT की Under में कौन कौन से Course आते हैं ?
Ans. NIELIT की Under में बहुत सारे Course आते हैं जैसे ACC, BCC, CCC, ECC जैसे Course आते हैं.
Q.6 यह किस प्रकार का Exam हैं ?
Ans. यह Online Exam हैं.
Q.7 CCC Exam की Timeline कितने घंटे की होती हैं ?
Ans. CCC Exam की Timeline एक घंटे की होती हैं.
Q.8 CCC Exam में कितने प्रशन आते हैं ?
Ans. CCC Exam में Hundred Question आते हैं.
Q.9 CCC Course का Duration कितना होता हैं ?
Ans. CCC Course 80 घंटे के Duration में होता हैं.
Q.10 इन 80 घंटे को किस प्रकार बाटां जाता हैं ?
Ans. इन 80 घंटे में 25 घंटे Theory के, 5 घंटे Tutorial के और 50 घंटे Practice के होते हैं.
Q.11 CCC Course में किस प्रकार का Question paper आता हैं ?
Ans. CCC Course में Objective Question paper आता हैं.
Q.12 CCC की Exam Fees कितनी हैं ?
Ans. CCC की Exam Fees 500 रूपए हैं.
Q.13 क्या CCC Exam Form में किसी भी प्रकार का Tax लगता हैं ?
Ans. हाँ इस Exam Form में Tax लगता हैं.
Q.14 CCC Course की डिग्री से क्या फायदा होता हैं ?
Ans. CCC Course की डिग्री से आप किसी भी Private Company में Basic Computer Knowledge होने पर वहां पर Computer Operator की Job कर सकते हैं.
Q.15 क्या CCC की डिग्री का उपयोग Government Exam में कंप्यूटर की योग्यता मागने पर कर सकते हैं?
Ans. हाँ CCC की डिग्री का उपयोग Government Exam में कंप्यूटर की योग्यता मागने पर कर सकते हैं.
Q.16 CCC की Degree किन किन Exam में Use होती हैं ?
Ans. CCC की Degree पटवारी, Constable, Clerk आदि exam में काम आती हैं.
Q.17 इस Exam में Age की कितनी समय सीमा हैं ?
Ans. इस Exam में Age की कोई Limit नही हैं.
Q.18 CCC Exam का Result कितने दिन में Declared होता हैं ?
Ans. CCC Exam का Result 15 दिन के अन्दर Declared होता हैं.
Q.19 CCC Exam में Grade किस तरह Divide होता हैं ?
Ans. CCC Exam में Grade कुछ इस तरह Divide होता हैं –
- 85 या 85% से ज्यादा Marks आने पर S Grade
- 75 से 84 % तक Marks आने पर A Grade
- 65 से 74% तक Marks आने पर B Grade
- 55 से 64% तक Marks आने पर C Grade
- 50 से 54% तक Marks आने पर D Grade
- 50 % से कम Marks आने पर F Grade जिसका मतलब fail होता हैं.
Ans. CCC Exam का आवेदन Online होता हैं.
Comments
Post a Comment