CBI Ki Full Form Or Hindi Meaning Kya Hai
क्या आप जानते हैं CBI क्या हैं? CBI एक Short Form हैं. शायद कई लोग CBI की full Form नही जानते हैं. आज हम आपको CBI की Full Form बतायेंगे. साथ ही CBI Word का Meaning in Hindi में बतायेंगे क्योकि यदि आप एक Student हैं तो आपको CBI की Full Form और उसका सही Meaning भी पता होना चाहिए. इस Post के माध्यम से हम आपको CBI के बारे में सभी जानकारी Detail में बतायेंगे इसलिए यदि आप CBI Full Form और उसका Hindi Meaning के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस Post को शुरू से End तक पढ़ना होगा.
FAQ About CBI:-
Q.1 CBI की Full Form क्या हैं?
Ans. CBI की Full Form Central Bureau of Investigation हैं.
Q.2 क्या CBI और CID एक हैं?
Ans. नही ये दोनों जाँच करने वाली अलग अलग Agency हैं. जो India में होने वाले किसी भी Crime की Investigation करती हैं.
Q.3 CBI Officer बनने के लिए क्या करना पडता हैं?
Ans. CBI Officer बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को Graduation में 55% तक Marks लाना Compulsory हैं. इसके बाद आप CGP SSC के Exam को आपको Clear करना होगा उसके बाद आप एक CBI Officer बन सकते हैं.
Q.4 CBI Agency की स्थापना कब हुई?
Ans. इस Agency की स्थापना 1941 में आजादी से पहले हुई थी.
Q.5 CBI का नामकरण CBI कब हुआ?
Ans. CBI का नामकरण CBI 1963 में हुआ था.
Q.6 CBI किस प्रकार के मामलो पर जांच करती हैं?
Ans. CBI High Level के Crime और घोटाले की जांच करती हैं.
Q.7 CBI का Hindi Meaning क्या हैं?
Ans. CBI का Hindi Meaning केंद्रीय जाँच ब्यूरो हैं.
Q.8 CID की Full Form क्या हैं?
Ans. CID की Full Form Crime Investigation Department हैं.
Q.9 CBI और CID में क्या अंतर हैं?
Ans. CBI और CID में इतना फर्क हैं कि CBI Central State के under में काम करती हैं जबकि CID State के under में काम करती हैं. CBI CID के काम में Interfere कर सकती हैं. लेकिन CID CBI के काम में Interfere नही कर सकती हैं.
Q.10 CBI क्यों Important हैं?
Ans. CBI इसलिए Important हैं क्योकि India एक बहुत बड़ी Country हैं जहाँ रोज हर प्रकार के Crime और Corruption होते रहते हैं जिनकी जांच साधरण पुलिस के द्वारा Possible नही हैं इसलिए आज India जैसी बड़ी Country में CBI का गठन किया गया हैं. ताकि वो Crime की जांच कर के देश की जनता के मन में कानून के प्रति विश्वास बढ़ा सके.
Comments
Post a Comment